गोलाघाट: जीवन कौशल और नेतृत्व विकास पर प्रेरक वार्ता - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोलाघाट: जीवन कौशल और नेतृत्व विकास पर प्रेरक वार्ता




अमित नागोरी


गोलाघाट। गोलाघाट वाणिज्य महाविद्यालय के राणा तामूली स्मृति सभागृह में जीवन कौशल और नेतृत्व विकास पर प्रेरक वार्ता का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के उद्यमिता, कैरियर मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सेल और शिक्षा ( एजुकेशन)  संकाय के सयुंक्त सौजन्य से उक्क्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उद्घाटन वक्तव्य प्रधानाचार्य  डॉ उतपल शर्मा ने किया । उद्देश्य व्याख्या रिमारेखा बुरागोहाई ने दी ।  छात्रों में कला और वाणिज्य के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी मौजूद थे । संसाधन व्यक्ति के रूप में जे डी एस जी महाविद्यालय के इतिहास के गोपिकानन्द सैकिया उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि  वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में छात्रों को बहुत ज्यादा दबाव और तनाव का सामना करना पड़ता है । कभी कभी कई छात्र इतना दबाव ग्रहण नही कर पाते और वे तनावयुक्त होकर अपने पथ से विमुख हो जाते है । इसलिए जीवन कौशल और नेतृत्व विकास जैसे कार्यक्रम की जरूरत होती है । कार्यक्रम का संचालन ई सी जी सी के समन्वयक भास्कर काकोटी ने किया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें