मोरानहाट: स्कूटी सवार को एक ट्रक ने कुचला - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मोरानहाट: स्कूटी सवार को एक ट्रक ने कुचला



दयानंद सिंह


मोरानहाट। मोरान शहर के लिए सुबह का वक्त आज अशुभ रहा। सुबह लगभग दस बजे मोरान थाना के अंतर्गत मोरान राजकीय चिकित्सालय के सम्मुख 37नंबर राष्ट्रीय पथ पर स्कूटी सवार को एक ट्रक ने कुचल दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी (ASO4 A0397)पर दो महिलाएं सवार हो कर आ रही थीं कि शिवसागर की ओर से आ रहे ट्रक संख्या एस तेईस जी दो चार तीन सात ने पीछे से ठोकर मार दी।एक महिला वाहन के चक्का के नीचे आ गई जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डिब्रूगढ़ एएमसी भेज दिया गया।मृतक महिला की पहचान मोरानहाट थाना अंतर्गत कचुमारी गांव की तराली चांगमाई (27)और घायल महिला का नाम मनी बरुआ है।पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डिब्रूगढ़ प्रेषित किया।बताते चलें कि राष्ट्रीय पथ मोरान शहर के मध्य से गुजरता है ,दो थाने हैं मगर वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें