पशु प्रेमी की मानवीयता - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पशु प्रेमी की मानवीयता




गुवाहाटी। हाल ही में गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में एक अत्याधुनिक पशु उपचार केंद्र का महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेकानंद सैकिया द्वारा उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि यह पशु उपचार केंद्र काफी जर्जर हालत में था और न्यूनतम सुविधाओं से भी वंचित होने की वजह से 'हीट स्ट्रोक एवं अन्य बीमारियों के कारण कई कुत्तों की मौत हो चुकी थी।

मालूम हो कि छत्रीबाड़ी निवासी विशिष्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉ. संतोष कुमार जैन व उनका परिवार विगत 8 वर्षों से चोको नामक एक पालतू कुत्ते का पूरी तरह शाकाहारी जैन पद्धति के अनुसार पालन-पोषण कर रहा था। किंतु विगत 15 सितंबर को अत्यधिक गर्मी के कारण उनका पालतू कुत्ता हीट स्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवा बैठा। तब संतोष जैन के परिवार ने यह निश्चय किया कि इस पशु उपचार केंद्र का जीर्णोद्धार किया जाये, ताकि भविष्य में हीट स्ट्रोक की वजह से अन्य किसी भी पशु को अपनी जान न गंवानी पड़े।
इसी सिलसिले में डॉ. संतोष जैन और समाजसेवी अनिल जैना ने गत 27 सितंबर को राज्य के कृृषि और पशुपालन विभाग के मंत्री अतुल बोरा से मुलाकात कर पशु एवं विशेष रुप से कुत्तों के उपचार केंद्र को अत्याधुनिक रूप देने का प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखा।
विभागीय मंत्री की अनुमति मिलने के उपरांत डॉ. संतोष जैन ने इस पशु चिकित्सालय को अत्याधुनिक रूप से पुननिर्माण करवाया। यह केंद्र पूरी तरह वातानुकूलित होने के साथ ही यहां पशुओं का उपचार करने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अत्याधुनिक पशु चिकित्सा केंद्र के जीर्णोद्धार का संपूर्ण व्यय असम के जाने-माने चार्टर्ड अकाऊन्टेंट डॉ. संतोष जैन के परिवार ने वहन किया है।
हाल ही में इस केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेकानंद सैकिया उपस्थित थे। समारोह में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के शोध निदेशक डॉ. निरंजन कलिता, क्लीनिक निदेशक डॉ. भूपेन शर्मा, डॉ. अतुल बरगोहाँई, पूर्व विधायक तथा असम चाय निगम के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला, विशिष्ट समाजसेवी अनिल जैना के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभा में अपना वक्तव्य रखने वाले सभी वक्ताओं ने डॉ. संतोष जैन की उदार भावनाओं की बेहद प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जहां मनुष्य अपनी मनुष्यता भूलकर पशुता की ओर बढ़ रहा है, वहीं श्री जैन ने पशुओं के प्रति मानवीयता दिखाकर अपने उदार मन का परिचय दिया है। पशु चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। स्मरणीय है कि जैन परिवार के पालतू कुत्ते चोको का गत 15 सितंबर को हीट स्ट्रोक से देहांत हो गया था। जैन परिवार ने अपने प्रिय चोको की स्मृति में इस पशु चिकित्सालय को अत्याधुनिक रूप देने का प्रस्ताव दिया था, ताकि भविष्य में किसी पशु की हीट स्ट्रोक से मौत न होने पाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें