नलबाड़ी (असम)। नलबाड़ी जिला के चाउलखोला स्थित बरखेत्री पकोवा सीनियर मदरसा में दो गुटों के बीच गुरुवार को हुई जमकर मारपीट के दौरान 12 लोग घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
विद्यालय में आज एक बैठकग चल रही थी। इसी दौरान विद्यालय के एक तालाब को लेकर दो गुटों में पहले जमकर कहासुनी हुई, जिसके बाद एक गुट ने अचानक दूसरे गुट पर हमला कर दिया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक अली अकबर ने बताया कि बैठक के दौरान अचानक एक गुट द्वारा हमला किया गया, जिसमें 12 लोग घायल हुए हैं। जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों की पहचान शाहिद अली, शाह जहान अली, चांद मियां, जाहान आलम, साबेर अली, गोपाल अली, रबीउल हुसैन, मैनुल हक, कुर्बान अली, सफीकुल इस्लाम, फुलवर अली और अली अकबर हुसौन के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं चार लोगों को उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भेजा गया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच कर रही है।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें