गोलाघाट जिला परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमो में सख्ती बरतने और विद्यालय - महाविद्यालयों को क़ई निर्देश जारी किए है । जिला परिवहन अधिकारी
ध्रुवज्योति कार्ज़ी और एम वी आई पराग सैकिया की माने तो सभी शिक्षा अनुष्ठानों को एक निर्देश जारी करते हुए वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने और सीट बेल्ट लगाए प्रवेश निषेध करने का आदेश दिया गया है । अधिकारियों ने कहा कि ये वाहन चालकों के सुरक्षा के लिए है । इस सम्बंध में विभाग द्वारा एक जांच अभियान भी समय समय पर चलाये जाने की जानकारी है । ऐसे में क़ई शिक्षा अनुष्ठानों ने अपने प्रवेश द्वार के आगे जागरूकता मूलक बैनर लगाने शुरू कर दिए है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें