जेसीआई गुवाहाटी पाथ फाउंडर ने अध्यक्ष मोनिका बंसल के नेतृत्व में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर लगाया।जिसमे पहले दिन कुल 200 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। अन्य 300 छात्रों को एलन करियर इंस्टीट्यूट में दूसरे दिन टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
सभी को टीकाकरण अभियान का समर्थन करने के लिए ब्रजेश कुमार यादव केंद्र प्रमुख, इंद्र कुमार व्यवस्थापक प्रमुख, मनीष गर्ग कानूनी प्रमुख और डॉ आशीष जैन एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ गणित संकाय, जेसी बीजित प्रकाश अध्यक्ष जेसीआई कामरूप एलीट, धीरज सरावगी जोन कोऑर्डिनेटर एनबीसीजे,यूएनएसडीजी, एना तिवारी और स्वर्ण केजरीवाल कार्यक्रम संयोजक, प्रिया तिवारी, बिकाश चोराडिया और गुवाहाटी के प्राची लठ, वालंटियर शिवानी गोयल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें