मदन सिंघल
सिलचर। श्री स्थानकवासी साधुमार्गी जैन संघ, सिलचर की नई कार्यकारिणी समिति सत्र 2022-24 का गठन गत रविवार को सिलचर जैन भवन में संघ की आम सभा में किया गया। २१ सदस्य विशिष्ट इस कार्यकारणी कमिटी में विजय कुमार सांड को अध्यक्ष,श्री प्रकाश चंद सुराना को मंत्री एवम महावीर पारख को कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया गया। सभा की प्रारंभ में विगत वर्ष का हिसाब सभा में पेश किया गया,जो ध्वनि मत से पास किया गया,मंत्री जेठ माल बेद ने अपना प्रतिवेदन पाठ किया एवम अपने कार्यकाल में जाने अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा याचना की सभा के अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री एवम कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी को तिलक लगा कर सम्मानित किया गया। कोराना महामारी की तीसरी लहर में सभी को सावधान रहने तथा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें