कोकराझार जिला में एसओपी के क्रियान्वयन के लिए बैठक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

कोकराझार जिला में एसओपी के क्रियान्वयन के लिए बैठक



कोकराझार (असम)। असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से घरेलू तरीके से पॉजिटिव मरीजों को दूर रखने के लिए जारी एसओपी को लागू करने के लिए सोमवार को कोकराझार जिला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला कोरोना होम आइसोलेशन निगरानी टीम की आपात बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में जिला के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ राजीव कुमार दास ने कोरोना रोगियों के संबंध में घरेलू आइसोलेशन के मामले में जारी एसओपी पर प्रकाश डाला।

उन्होंने जिला स्तर पर होम आइसोलेशन गतिविधियों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय निगरानी दलों के गठन के बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया तथा कोकराझार में सभी सर्कल पदाधिकारियों को सर्किल एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ क्षेत्रवार निगरानी दल गठित करने को कहा।

इसी तरह कोकराझार जिला में कोरेना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा जारी एसओपी और अन्य नियमों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए एसडब्ल्यू, एमपीएचडब्ल्यू, आशा सुपरवाइजर, आशा मंडल और गांवबूढ़ा के साथ क्षेत्र के आधार पर टीम बनाने का निर्देश दिया।

दास ने कहा कि कोकराझार उपायुक्त कार्यलय का टोल फ्री नंबर 1077 , लैंडलाइन नंबर 03661-270657, मोबाइल नंबर 8471875491, 6003893041, आरएनबी कोरोना सिविल अस्पताल कोकराझार के लिए 939490646 चौबीस घंटे काम कर रहा है।

बैठक में वयस्कों के पहली और दूसरी टीकाकरण की डोड, 15-18 वर्ष की उम्र के बच्चों का टीकाकरण, बूस्टर डोज आदि को लेकर भी चर्चा की गयी। इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कोंवर ने विशेष रूप से कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में नामित व्यक्तियों का टीकाकरण पूरा करने पर जोर दिया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पानेसर, गोसाईगांव महकमाधिकारी मचंदा पार्टिन, पर्वतझोरा महकमाधिकारी सतीश चंद्र ठाकुरिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।(हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें