तिनसुकिया (असम)। तिनसुकिया जिला के एक पत्रकार विकास मोरान ने अपने घर पर लाइसेंसी पिस्तौल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि विकास मोरान बीती मध्य रात्रि को अपने घर पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में तिनसुकिया पुलिस अधीक्षक देबजीत देवरी ने कहा कि विकास मोरान के कमरे से हमने एक पिस्तौल बरामद किया है। मौत की वजह के संबंध में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक हमें इंतजार करना होगा।
फिलहाल प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पत्रकार विकास मोरान की मौत को लेकर तिनसुकिया प्रेस क्लब, तिनसुकिया और डिब्रूगढ़ के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हाल में ही विकास ने एक निजी न्यूज़ चैनल के लिए उल्फा (स्वाधीन) के परेश बरुवा का इंटरव्यू भी लिया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें