दयानंद सिंह
मोरानहाट। हर दिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है , प्रसाशन लोगों को मास्क पहनने और सावधानी बरतने का परामर्श जारी कर रहा है।वहीं दूसरी ओर माघ बिहु की तैयारी जोर शोर से चल रही है।कुछ लोगों को मजाक में यह भी कहते सुना गया कि हर बिहु या त्योहार के समय ही कोरोना वायरस सक्रिय क्यों हो जाता है? लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बताया कि सरकार के निर्देश का पुरी तरह पालन किया जाएगा, लोगों की सुरक्षा सबका दायित्व है।डिब्रुगढ़ जिला के टिंगखांग क्षेत्र में पत्रकारों के दल ने माघ बिहु के उपलक्ष्य में निर्माण हो रहे भेला घरों का निरीक्षण किया।टिंगखांग के एक गांव मे लोग टायटेनिक जहाज की तरह भेला घर बना रहे हैं।युवक-युवतियो के साथ साथ वहां से गुजरने वाले टायटेनिक मडेल भेला घर पर चढ कर सेल्फी लेते नजर आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें