दयानंद सिंह
मोरानहाट। उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्षा हो रही है वहीं असम के किसान हल्की बारिश के लिए तरस रहे हैं। सब्जी तैयार होने के पहले हल्की बूंदाबांदी की जरुरत होती है, जमीन सूख रही है ,चारों तरफ धूल भरा है। दूसरी ओर चाय कृषकों ने बागानों मे चाय के पौधों का कलम कर दिया है ।जितनी जल्दी पानी मिलेगा ,उतनी जल्दी किसान उर्वरक दे.पाएंगे और जल्द ही हरी चाय पत्तियों का उत्पादन शुरू होगा। जिनके पास साधन हैं, वे बागानों मे पाईप के जरिये सिंचाई कर रहे हैं ,दूसरे इंद्र देव की प्रतिक्षा कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें