रंगिया राइजमेल का वार्षिक उत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया राइजमेल का वार्षिक उत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न



अरुणा अगरवाल

हर वर्ष की तरह, इसबार भी रंगिया राइजमेल का वार्षिक उत्सव पारंपरिक रूप से दो दिवसीय कार्यक्रमो के साथ रंगिया राइजमेल कृषक शहीद भवन प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में, शहीद स्मारक स्तंभ पर दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सर्वधर्म प्रार्थना की गयी। इसके पश्चात राज्यसभा के सांसद भुवनेश्वर कलिता की अध्यक्षता में आयोजित खुली सभा मे रंगिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ब्रजेंद्र शैकिया ने निर्दिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित होकर भाषण दिया। इस मौके पर रंगिया राइजमेल के सचिव पविन कलिता द्वारा संपादित 'भास्कराव्द तेरसत रंगिया राइजमेल' नामक स्मृतिग्रन्थ का भी उन्मोचन किया गया। योगाचार्य ज्योतिष कलिता द्वारा संचालित इस कार्यक्रम मे स्वतंत्रता सैनानी कृष्ण लहकर, अवसर प्राप्त ब्रिगेडियर कमलेश चौधुरी, दिनेश गोस्वामी सहित समिति के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें