24वी वाहिनी एसएसबी ने गांजा सहित तस्कर को पकड़ा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

24वी वाहिनी एसएसबी ने गांजा सहित तस्कर को पकड़ा



अरुणा अग्रवाल


24वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ( एसएसबी ), रंगिया के इंटेलिजेंस सेटअप की गुप्त सूचना के आधार पर हृषिकेश शर्मा, कमांडेंट 24 बटालियन के निर्देशन में एक स्मॉल एक्शन टीम का गठन किया और ०२ अप्रैल २०२२ को शाम १ ९. ०५ बजे नौबन्धा गाव में छापमारी की कार्यवाही की गयी , जो भारत - भुटान सीमा के उदालगुरी जिले के अंतर्गत आता है । अभियान में 24 वी वाहिनी ने 9.300 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया । जब्त किया गया गांजा और पकड़े गये तस्कर को पुछताछ के बाद दिमाकुची पुलिस थाने में सौंप दिया गया है तथा उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है ।

1 टिप्पणी:

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें