अरुणा अग्रवाल
भारतीय जनता पार्टी उत्तर कामरूप जिला के तत्ववधायक अध्यक्ष के रूप में भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता सुबल पाल को नियुक्त किया गया है। गत 29 मार्च, मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भवेश कलिता के दिशानिर्देश पर भाजपा प्रदेश महासचिव दीपलु रंजन शर्मा ने यह नियुक्ति पत्र जारी कर सभी को चौंका दिया । मालूम हो कि श्री सुबल पाल तीन दशकों से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है। इससे पहले श्री पाल अपने विद्यालय काल से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य तथा विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए है श्री पाल सन 1996 में भाजपा के बूथ आह्वायक इसके पश्चात क्रमशः वार्ड सचिव, मंडल सचिव, मंडल महामंत्री, जिला सचिव वहीं मौजूदा समय में भाजपा प्रदेश सामाजिक माध्यम और प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य के अलावा विभिन्न पदों पर ईमानदारी व सेवा भाव के साथ कार्य किया है। अब पार्टी ने उन्हें जिला के तत्ववधायक अध्यक्ष के रूप में सांगठनिक दायित्व सौंपा है। उधर पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि श्री सुबल पाल की इस ताजपोशी से पार्टी व कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है। रविवार को श्री सुबल पाल ने भाजपा उत्तर कामरूप जिला के सह- प्रभारी दिलीप दास से पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में आधिकारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला के तत्ववधायक अध्यक्ष सुबल पाल ने पार्टी को आभार जताया तथा उन्होंने कहा है कि वे सभी के साथ सामंजस्य बैठाकर संगठन को गति के साथ आगे बढ़ाएंगे। सभी से सामंजस्य के साथ जमीनी स्तर पर काम जारी रखेंगे। उन्होंने अपने नेतृत्व में जिला को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने की बात कही।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें