अरुणा अग्रवाल
रंगिया पुलिस का नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी है, इसी बीच रविवार को रात्रि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रंगिया के उदियाना में अभियान चलाकर एक अफीम व्यवसायी को पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने गिरफ्तार व्यवसायी के पास से 1650 ग्राम अफीम सहित दो मोबाइल फोन और एक डिजिटल तौल मशीन भी जब्त की है। पकड़े गए अफीम व्यवसायी की पहचान रंगिया उदियाना निवासी लोहित कलिता के रूप में हुई है।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें