निखिल कुमार मुंदड़ा
होजाई। आस्था भक्ति विश्वास का प्रतीक चैत्र छठ आज होजाई शहर में घरों घरों में उत्साह पूर्ण वातावरण में मनाया गया व्रत धारी महिलाएं पुरुष अपने घरों में ही अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्ध्य देकर धूप दीप प्रसाद अर्पित किया। वहीं कई व्रत धारियों ने शिवबाड़ी स्थित घाट, नौतन बाजार घाट, आमतोला स्थित घाट, सिलडूबी आदि घाटो पर आज सांय अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। वहीं व्रत धारी शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देंगे जिसके साथ ही चैत्र छठ का समापन होगा ।।














कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें