अरुणा अग्रवाल
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में रंगिया महकमा सिविल अस्पताल द्वारा कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के उप-अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार बैश्य द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ खलील उहेद, डॉ पदमेश्वर कलिता और रीना नायडू ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाषण प्रदान दिया। वहीं इस मौके पर एन सी डी की तरफ से मरीजों के मधुमेह की मुफ्त जाँच की गयी। वहीं दूसरी ओर इस उपलक्ष्य में पदुम कुँवरि कॉलेजिएट उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसके प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को अस्पताल की ओर से किताब और कलम देकर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित डिमु निवासी विशिष्ट सामाज सेवक उपेंद्र मोहन दास को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रंगिया पौरसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेन्द्र लहकर और उपाध्यक्ष विद्युत डेका द्वारा पौधरोपन किया गया। इसके पश्चात रंगिया पौरसभा और भारतीय जनता पार्टी की और से अस्पताल में रोगियों को फल मूल वितरित किया गया।










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें