होजाई के कृष्णानगर स्थित मदन गोपाल मंदिर में चैत्र नवरात्र का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई के कृष्णानगर स्थित मदन गोपाल मंदिर में चैत्र नवरात्र का आयोजन



निखिल कुमार मुन्दडा

होजाई। होजाई के कृष्णानगर के एसके देव रॉय रोड स्थित मदन गोपाल मंदिर में चैत्र नवरात्र का भव्य आयोजन किया गया है । मंदिर के पुरोहित पंडित ब्रजभूषणभट्टाचार्यजी (शास्त्री) ने बताया कि चैत्र नवरात्र के दौरान प्रातः मंगला आरती , 8 बजे से शृंगार , दुर्गापाठ , दोपहर 12 बजे आरती के पश्चात मां को भोग लगाया जाएगा । तत्पश्चात अपराह्न 4 बजे भोग , सायं 6 बजे से 7.30 बजे तक भजन - कीर्तन , रात्रि 8 बजे आरती के पश्चात पुनः भोग अर्पण किया जाएगा । नवमी के दिन हवन किया जाएगा । इस दौरान मां का दरबार फूलो से सजाया गया है । ब्रजभूषण शास्त्री आगे कहते हैं कि विश्व शांति के लिए मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिऐ, मां ही जग-जननी महामाया है और मां की कृपा जब भक्तों पर होती है तो भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है इसलिए सभी को मां दुर्गा की पूजा उपासना करनी चाहिए। उन्होंने भक्तों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्र में कुंवारी कन्या भोजन का बड़ा महत्व है , भक्त यहां मां के दरबार में आकर कन्या भोजन करवाते हैं। पूजा के दौरान शास्त्री जी के साथ उनके सहयोगी नगांव से पधारे पुरोहित आदित्य चक्रवर्ती भी उनका साथ दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें