यूथ टॉक पब्लिक स्पीकिंग चैंपियनशिप में देश भर में तीसरे स्थान पर रहे मायुमं गुवाहाटी के विनय कांकरिया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

यूथ टॉक पब्लिक स्पीकिंग चैंपियनशिप में देश भर में तीसरे स्थान पर रहे मायुमं गुवाहाटी के विनय कांकरिया



गुवाहाटी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित यूथ टॉक पब्लिक स्पीकिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा के सचिव विनय कांकरिया ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय लघु अधिवेशन के दौरान आयोजित यूथ टॉक पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता में विनय कांकरिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व गत वर्ष दिसंबर महीने में पूरे देश में प्रांतीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्वोत्तर प्रांत से गुवाहाटी शाखा के विनय कांकरिया ने देश भर के टॉप -8 में स्थान पाकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में स्थान बनाया था। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत मारवाड़ी युवाओं में यूथ टॉक पब्लिक स्पीकिंग कोर्स आयोजत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पहले शाखा स्तर पर पब्लिक स्पीकिंग क्लासेज का आयोजन किया जाता है। फिर प्रांतीय स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। विनय कांकरिया मंच की गुवाहाटी शाखा के नवनिर्वाचित शाखामंत्री हैं। उनके इस उपलब्धि पर शाखा के सदस्यगण काफी उत्साहित है। गुवाहाटी शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विनय कांकरिया को बधाई देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की है। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें