बरपेटा रोड: जेसीआई बरपेटा रोड की महिला सदस्यों ने सुहाग, सौभाग्य, समृद्धि का त्यौहार गणगौर के उपलक्ष्य पर जेसी विजेता अग्रवाला के निवास पर गणगौर सिंजारा का कार्यक्रम आयोजित किया| कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सरला देवी शर्मा एवं श्रीमती गीता देवी धीरासरीया ने गणगौर माता एवं ईशरजी के समीप दीप प्रज्ज्वलित करके एवं जेजे इसीका खेमका ने गणेश वंदना पर नृत्य करके किया | जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्षा जेसी रितु सुरेखा धीरासरीया ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को गणगौर एवं तीज की शुभकामनाएं दी एवं जेसीआई बरपेटा रोड की सदस्याओं ने सभी आमंत्रित अतिथियों को कुमकुम का टीका लगा कर स्वागत किया| इस कार्यक्रम में बरपेटा रोड मारवाड़ी समाज की सभी महिला संस्थाओं की अध्यक्षा एवं सचिव ओर सभी जेसीआई सदस्यों के परिवार की महिला सदस्य एवं बच्चे आमंत्रित थे | कार्यक्रम में जेसीआई बरपेटा रोड की सदस्याओं द्वारा लोक गीत, लोक नृत्य एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल खिलाए गए एवं सभी सदस्य पारंपरिक पोशाक परिधान की हुई थी | कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब आनंद उठाया और जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा आयोजित किए गए गणगौर सिंजारा की बहुत प्रसंसा की एवं धन्यवाद ज्ञापन किया | कार्यक्रम का संचालन संयोजिका जेसी स्वाति पटवारी ने किया| जेसी स्नेहा खेमका ने बहुत ही सुंदर तरीके से खेलों का आयोजन किया एवं पुरस्कार वितरित किये| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसीआई बरपेटा रोड की सभी महिला सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा | यह जानकारी जेसीआई बरपेटा रोड के सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई |







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें