दयानंद सिंह
मोरानहाट। डिब्रुगढ़ जिला के मोरान थाना अंतर्गत अभयपुर राईडांग से 31 मार्च की रात एक स्वास्थ्य कर्मी लक्षण क्षेत्री की यामाहा बाईक(AS06 AE 9913) चोरी हो गई।थाने में रपट लिखवाया गया।शुक्रवार की रात पुलिस को पता चला कि फटिकासुआ नेपाली गांव में बाईक चोर आए हुए हैं।पुलिस प्रभारी ने गांव में चोरों का पीछा किया ,मगर रेलवेक्रासिंग पार कर चोर भाग निकलने मे सफल रहे।पुलिस ने पीछा करते हुए दो राउंड फायरिंग की।गांव वाले सहमे हुए हैं। कुछ लोगों ने पुलिस पर आतंकित करने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस अधिकारी ने आरोप को निराधार बताया है।वैसे मोरान और मोरानहाट थाने के अंतर्गत बाईक चोरी आम बात हो गई है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें