सिलचर से मदन सिंघल
आज श्री स्थानकवासी साधुमार्गी जैन संघ, सिलचर के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सांड के नेतृत्व में कुछ सदस्यों ने संघ सदस्यों के सहयोग द्वारा बनाए जा रहे हेल्प डेस्क काउंटर की कार्य प्रगति का निरीक्षण करने के लिए कछार कैंसर अस्पताल, सिलचर का दौरा किया और पद्म श्री डॉ. रवि कन्नन से मुलाकात की, जिन्होंने हेल्प डेस्क काउंटर के निर्माण के लिए संघ की सराहना की और कछार कैंसर अस्पताल, सिलचर में प्रत्येक रविवार को रक्तदान के लिये भी धन्यवाद किया। उन्होंने संघ से भविष्य में भी इसी तरह से अस्पताल की मदद करने का अनुरोध किया। सचिव प्रकाश सुराणा ने बताया कि हम प्रत्येक रविवार कम से कम दो सदस्यों का रक्त दान करवा रहे हैं जो साल भर चलेगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज के बुजुर्ग एवं होनहार माता एवं बहनों को भी सम्मानित किया तथा समाज के लिए अनवरत सेवा के लिए हम कृतसंकल्प है.








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें