गोलाघाट में चैती छठ व्रतधारियों ने किया उदयीमान आदित्य देव को अर्घ्य अर्पित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोलाघाट में चैती छठ व्रतधारियों ने किया उदयीमान आदित्य देव को अर्घ्य अर्पित





हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न श्री चैती छठ महापर्व
प्रति वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी

अमित नागोरी

असम की राज्य स्तरीय संस्था अखिल असम भोजपुरी परिषद की गोलाघाट नगर समिति के सौजन्य से धनश्री नदी घाट पर दो दिवसीय कार्यसूची के तहत परिषद के बैनर तले द्वितीय बार श्री श्री चैती छठ महापर्व का समापन हुआ । वृहस्पतिवार की शाम सन्ध्या अर्घ्य के बाद आज शुक्रवार की सुबह प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं में आस्था का जबरदस्त उत्साह दिखा । आज सुबह उदयीमान आदित्यदेव को प्रातः अर्घ्य देकर चैती छठ महापर्व सम्पन्न हुआ । वहीं दूसरी तरफ आयोजक समिति के द्वारा पंडाल में स्थापित भगवान भास्कर देव की प्रतिमा की विधिवत पूजा वृहस्पतिवार की भांति ही पंडित बृजमोहन चौबे एवं सहयोगी अमीर झा के तत्वावधान में शुरू हुआ और सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर प्रातः अर्घ्य होने के उपरांत श्रद्धालु भक्तगणों के युगल जोड़ी के साथ हवन के साथ चैती छठ व्रत महापर्व सम्पन्न हुआ । इस दौरान गोलाघाट नगर समिति महिला शाखा एवं गोलाघाट स्थानीय संस्था नव युवा शक्ति के सौजन्य से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय एवं बिस्कुट की उत्तम व्यवस्था की गई । इसी बीच आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा पंडाल में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन धनश्री नदी में किया गया और घाट की साफ सफाई भी की । आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार कानू, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता , अमिताभ साहु, प्रेम कुमार जयसवाल , कोषाध्यक्ष रामाशंकर साहु, सह सचिव चंदन साहु, आनन्द गुप्ता, अभिषेक साहु ,संगठन सचिव सरोज कुमार गुप्ता ,क्रीड़ा सचिव विवेक गुप्ता, प्रवेश बासफोर, सांस्कृतिक सचिव मनीष कुमार गुप्ता, चंदन प्रजापति एवं जिला समिति सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अशोक साहु, जिला प्रचार सचिव बृजमनी पांडेय सदस्य किशन गुप्ता, प्रचार सचिव राहुल कुमार गुप्ता, तथा सक्रिय सदस्यों में अनिल वर्मा, अक्षय कुमार क़ानू, अनिल साह, अजय गुप्ता, जिला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमानंद झा, एवं गोलाघाट नगर समिति के सलाहकार राजेश कलवार, सुरेश साह, ललन गुप्ता,अशोक गुप्ता,अनूप गुप्ता, विजय कुमार पांडेय,गुड्डू प्रसाद वर्मा, महिला शाखा अध्यक्षा बबिता गुप्ता, सचिव पुष्पा सिंह , कोषाध्यक्ष सोनी गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । आयोजन के सफल समापन पर सभी के सहयोग हेतु आभोप गोलाघाट नगर समिति के संगठन सचिव सरोज कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें