अमित नागोरी
बीते 16 मार्च और 24 मार्च को गोलाघाट नगर के पांचाली और धुबी चारियाली के पास अग्निकांड की घटना में भुक्तभोगी परिवारों को वित्त मंत्री तथा स्थानीय विधायिका अजंता नियोग ने आज गोलाघाट स्थित निज वासगृह में आर्थिक मदद की ।
दोनों ही अंचलों के परिवारों को सहयोग करने के उद्देश्य से असम सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वित्तीय सहायता चेक वितरित किया । इस दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त धुबी चारियाली के 2 और पांचाली के एक परिवार को 95100 रुपये प्रत्येक ; वही धुबी चारियाली के आंशिक क्षतिग्रस्त परिवार को 5200 रुपये ; 20 अन्य लोगो को 3800 रुपये प्रत्येक का चेक प्रदान किया । जानकारी के अनुसार पांचाली के कुछ अन्य भुक्तभोगी बचे परिवार के लोगो के बीच आने वाले समय मे सहायता प्रदान किया जाएगा । इस मौके पर सर्किल अधिकारी पापोरी दास उपस्थित थी ।












कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें