गुवाहाटी। पलटन बाजार एचएस रोड स्थित किरनश्री रेसिडेंस के चौथे तल्ले में आज भरी दोपहरी में पांच डकैतों के एक दल ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। उस वक्त घर के पुरुष सदस्य व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर थे। घर में दो महिलाएं एवं दो बच्चे ही थे। ऐसी परिस्थिति में डकैतों ने बड़ी आराम से घटना को अंजाम देते हुए घर में रखे हुए नगदी, जेवर कपड़े आदि सभी लूट कर चलते बने।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें