सिलचर से मदन सिंघल
बराकवैली सिमेटस लिमिटेड बदरपुर में हनुमान जन्मोत्सव बङे पैमाने पर मनाया गया. मुख्य यजमान रश्मि संतोष बजाज निदेशक एवं निशा मुकेश अग्रवाल को मंदिर के पूजारी ने विधि विधान से पूजन एवं यज्ञ करवाया उसके बाद अनेक लोगों ने भी आहुति प्रदान की. सवामणियों का प्रसाद लगाया गया तथा आरती में भक्तों ने हिस्सा लिया. सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी दिनभर सेवा प्रदान की.
भंडारा में आसपास के हजारों भक्तों ने सपरिवार हिस्सा लिया.बचे हुए प्रसाद को आसपास के गांवों एवं बसतियों में वितरित किया गया.
रात्रि में गोहाटी से आयी सुप्रसिद्ध गायिका ज्योति जाजोदिया एवं टीम ने भक्तों को पसंदीदा विभिन्न देवी देवताओं के भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. निदेशक संतोष रश्मि बजाज मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल सहित मातृशक्ति ने गायिका एवं टीम को शाल उतरीय एवं उपहार देकर सम्मानित किया. ज्योति जाजोदिया ने यहाँ स्वागत सम्मान से खुश होकर धन्यवाद ज्ञापित किया.
भजन कीर्तन यज्ञ हवन सवामणी प्रसाद महाप्रसाद भंडारा एवं भजन संध्या पर प्रबंधन ने बहुत सुंदर व्यवस्था की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें