निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर होजाई के नया बाजार स्थित श्री श्री कृष्णा मंदिर परिसर में बजरंगबली महाबली हनुमान के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन पूर्णिमा के दिन किया गया। विद्वान पंडित विश्वनाथ शास्त्री (राधे-राधे) ने यजमान राम गुप्ता से विधिवत पूजा अर्चना करवाई तत्पश्चात मंदिर में बालाजी हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई। उल्लेखयोग्य है कि हनुमान जयंती के उपलक्ष पर भक्तों ने शोभायात्रा भी निकाली, हनुमानजी की पूजा अर्चना की, बालाजी को भोग चढ़ाया व सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वही भजन कीर्तन का कार्यक्रम हुआ जिसके साथ धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। वही बालाजी को स्वामिनी का भोग चढ़ाया गया तत्पश्चात भक्तों को बीच प्रसाद वितरित किया गया। उक्त जानकारी श्री श्री कृष्णा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अमित आशीष गुप्ता ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें