तूफान में चार महिलाओं की मौत, बिजली गुल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तूफान में चार महिलाओं की मौत, बिजली गुल



दयानंद सिंह


मोरानहाट। शुक्रवार को एक ओर बिहु का धुम तो ईसाई समुदाय गुड फ्राइडे मना रहे थे।दोपहर बाद प्रचण्ड तूफान ने तहस नहस कर दिया।कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं बिजली के खंभे।कितने ही लोगों के घरों के छत उड़ गए।अर्थात शुक्रवार के शाम4बजे से बिजली गुल है।इसी बीच डिब्रुगढ़ जिले के टिंगखांग के पिठागुटी पंचायत के भालुकपाड़ा खेरनी गांव मे चार महिलाओं की मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड फ्राइडे के अवसर पर महिलाएं अपने मृतक आत्मीयजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने कब्रिस्तान में गयीं थीं।तूफान से बचने के लिए बांस की झुरमुठ के नीचे खड़ी हो गई।मगर दुर्भाग्य, तूफान मे बांस का झुरमुट उखड़ गया।चार महिलाएं दब गई, तथा उनकी मृत्यु हो गई।लोग राजगढ़ अस्पताल में ले गए, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।गांव में शोक की लहर दौड़ गई।टिंगखांग के विधायक और कैबिनेट मंत्री बिमल बोरा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पिड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें