एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी



नई दिल्ली। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) का एचडीएफसी बैंक में विलय होगा। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने अलग-अलग बैठकों में इस विलय को मंजूरी दे दी है। अध्यक्ष दीपक पारेख ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।


इस विलय की जानकारी दोनों ही कंपनियों ने शेयर बाजार को दी है। इस खबर के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। अध्यक्ष दीपक पारेख ने कहा कि इस परिवर्तनकारी विलय के माध्यम से एचडीएफसी, अब एचडीएफसी बैंक में 41 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। पारेख ने बताया कि इस विलय में कंपनी के शेयरधारक और क्रेडिटर्स (कर्ज लेने वाले) भी शामिल होंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक की विलय प्रक्रिया वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या फिर तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। 31 दिसंबर, 2021 तक एचडीएफसी की कुल संपत्ति 6.23 लाख करोड़ रुपये और कारोबार 35,681.74 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक की कुल संपत्ति 19.38 लाख करोड़ रुपये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें