अरुणा अग्रवाल
रंगिया जिला कराटे एसोसिएशन के सहयोग से तथा आकाश स्पोर्ट्स एकेडमी के सौजन्य से आज रंगिया के निकट हेमदोल प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में 'कराटे प्रशिक्षण केंद्र' का शुभारंभ किया गया। रंगिया की अग्रणी संस्था आकाश द्वारा खेल जगत में प्रधानता देने के लिए अग्रणी संस्था आकाश स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा इस प्रशिक्षण केंद्र का प्रारंभ किया गया है। इस कराटे प्रशिक्षण केंद्र का उद्धघाटन राष्ट्रीय खिलाड़ी और असम कराटे एसोसिएशन के सचिव तथा रंगिया कराटे एसोसिएशन के सचिव सैयद मजहरुल इस्लाम द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण द्वारा शिक्षार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए बताया कि हालांकि शहर में कई सुविधाएं हैं, लेकिन गांवों की अधिकांश प्रतिभायें खेल जगत को रोशन और प्रेरित कर रही है। इस मौके पर उपस्थित समाजिक कार्यकता गुनमोनी दास ने अपने भाषण द्वारा बताया कि ड्रग्स जैसी नशीली बस्तुएं युवाओं को विध्वंस कर रही है इसी समय प्रधानतः खिलाड़ियों को इस तरह का प्रचलन प्रभावित नहीं कर सकता। सामाजिक संगठक हेमन्त कलिता द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक भूपेन नामसूद्र और अजंता दास, आकाश के बिपुल ककोती, ध्रुवज्योति कलिता, निपन दत्त कलिता, प्रणिता कलिता, सुमिता शील, वंदना वैश्य और कई अन्य स्थानीय खेलप्रेमी लोगों ने भाग लिया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें