अरुणा अग्रवाल
रंगिया। देश की स्वाधीनता जयंती के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन साथ ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज रंगिया में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। पूव बोरीगोग कनिहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में दिनभर के कार्यक्रम के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन रंगिया के विधायक तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जोनाकी डेका और डॉ गुन गोविंदा शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस स्वास्थ्य मेले में तीन सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। मेले में एकीकृत बाल विकास केंद्र और शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित दुकानों में विभिन्न शैक्षिक और स्वास्थ्य जागरूकता सामग्री प्रदर्शित करने के साथ एक योग शिविर भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक भी शामिल हैं।









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें