बिजयनगर से बीनीत अग्रवाल
अग्रवाल पंचायत बिजयनगर के तत्वाधान में विगत दिनांक १६ एवं १७ अप्रैल वार शनिवार एवं रविवार को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्री हनुमान जयंती महोत्सव का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए अग्रवाल पंचायत के मंत्री श्री कमल जी खेमका ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु श्री हनुमान जयंती महोत्सव आयोजन समिति का गठन किया गया था।
हनुमान जयंती के दौरान दिनांक १६ अप्रैल को प्रातः ५ बजे से मंगल कलश यात्रा, सामुहिक सुंदर कांड, ध्वजारोहण, हनुमान जी का दुग्धाभिषेक, ज्योत, आरती, सवामणी भोग एवं अष्टप्रहर कीर्तन का आयोजन किया गया था।
दिनांक 17 अप्रैल को अष्टप्रहर कीर्तन का समापन, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
अपरान्ह ४ बजे से पौराणिक आख्यानों को प्रदर्शित करती हुई विशाल सांस्कृतिक एवं धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रात्री 8.30 बजे से बिकानेर से पधारे मशहूर भजन गायक प्रवेश शर्मा एंड पार्टी एवं दिल्ली के नृत्य नाटीका सम्राट बंटी सोनिया एवं पार्टी ने बाबा के सुमधुर भजनों पर मनमोहक नृत्य एवं भजन पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया।
श्री अग्रवाल पंचायत बिजयनगर ने सभी समाज बंधुओं का हनुमान जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए उनके सहयोग के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।
हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा खबर प्रेषित की.








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें