निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। होजाई के गीताश्रम परिसर में डॉ . हेडगेवार स्मारक समिति द्वारा नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के तहत हुआ । प्रातः 8 बजे वास्तु पूजा प्रारंभ हुई , उसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के असम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक उल्लास कुलकर्णी ने गीताश्रम के भूमिदाता श्रीमद् स्वामी कृष्णनंद ब्रह्मचारी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अंगवस्त्र प्रदान किया । इसके बाद होजाई जिला विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रतन राय ने भारत माता की तस्वीर का उद्घाटन किया । उक्त कार्यक्रम के पश्चात संघ के वरिष्ठ प्रचारक भास्कर कुलकर्णी ने नवनिर्मित श्रीमद् स्वामी कृष्णनंद ब्रह्मचारी स्मृति भवन का उद्घाटन किया । दोपहर 12.45 बजे उद्घाटन सभा आरंभ हुई जिसकी अध्यक्षता गीताश्रम न्यास के अध्यक्ष यशोदा दुलाल रसित ने की । सभा स्मारक समिति के सचिव खगेन सइकिया ने उद्देश्य की व्याख्या की । सभा में संघ प्रांत प्रचारक नृपेन बर्मन , क्षेत्र प्रचारक वशिष्ठ बुजरबरुवा , स्थानीय विधायक रामकृष्ण घोष , गीताश्रम न्यास के कोषाध्यक्ष अशोक केजड़ीवाल सहित कई कार्यकर्ता स्वयं सेवक उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें