दयानंद सिंह
मोरानहाट। 15अप्रैल से रोज आंधी तूफान वर्षा के साथ जनता पर कहर बरपा रहा है।रविवार की रात बर्फबारी के साथ ही तूफान ने भारी तबाही मचाई।बड़ें पेड़ उखड़ गए।लोगों के घर उड़ा दिया। जिला प्रशासन राजस्व कार्यालय के सहयोग से नुकसान का आकड़े इकट्ठा करने में व्यस्त है।इसी बीच असम सरकार के दुर्योग व्यवस्थापना विभाग के मंत्री जोगेन मोहन ने राहत की घोषणा की है।उन्होंने बताया कि चार पांच दिन के अंदर आंधी तूफान और विद्युत से मृतकों को आश्रितों को चार लाख रुपये जिला प्रशासन रिपोर्ट मिलते ही प्रदान करेगा।जिनका घर नष्ट हो गया है उन्हें एक लाख तक की राशि मिलेगी।आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर तीन हजार से पांच हजार रुपये मिलेंगे।साथ ही घर क्षतिग्रस्त होने पर सभी को तत्काल तिरपाल प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें