सिलचर से मदन सिंघल
कलां बागान एलपी स्कूल में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में 1008 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया. मेले में 69 लोगों के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के खाते खोले गए। इसमें 26 लोगों को खुले काउंटर पर डायबीटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों की पहचान के लिए चिन्हित किया गया। मेले में 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित कुल 14 चिकित्सकों ने भाग लिया। गुरुवार को स्वास्थ्य मेले में सभी मरीजों की सभी तरह की पैथोलॉजिकल जांच की जाती है.विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं और मुफ्त दवा बांटते हैं. शुक्रवार 22 अप्रैल को बाराखाला के बिजयपुर एलपी स्कूल नंबर 62 में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. 23 अप्रैल को सोनाई अस्पताल के तहत कचुडाराम मॉडल अस्पताल, 24 अप्रैल को हरिनगर अस्पताल के बरथल बागान अस्पताल और 25 अप्रैल को धलाई अस्पताल में नए भवन में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इन सभी मेलों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच के माध्यम से मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा.
फोटोः कलां बागान एलपी स्कूल में गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में मरीज की जांच का दृश्य।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें