अरुणा अग्रवाल
नशीले प्रदार्थो के साथ दो ड्रग्स डीलर गिरफ्तार
रंगिया: राज्यभर के समांतराल रूप से रंगिया में भी पुलिस द्वारा ड्रग्स विरोधी अभियान जारी है। इसबार रंगिया पुलिस ने अभियान चलाकर कुख्यात ड्रग्स डीलर साद्दाम अली और फरुल हक को पकड़ा । रंगिया थाना प्रभारी भास्कर मल्ल पटवारी के नेतृत्व में बीते रविवार की रात्रि यह अभियान चलाया गया। रंगिया, सेप्ती के पास स्थित गोपाल नगर से दोनों ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 10.11 ग्राम ड्रग्स, 33 कंटेनर हेरोइन और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। जब्त की गयी ड्रग्स का बाजार मूल्य एक लाख रुपये से अधिक आंका गया है। पुलिस अधिक जानकारी के लिए दोनों से पूछताछ जारी रखे हुए है।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें