दयानंद सिंह
मोरानहाट। छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है मोरान कूईज फोरम।समय समय पर यह संगठन विद्यार्थियों के बीच कूईज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन करता आ रहा है।इस फोरम के संस्थापक सदस्य राज्जाक अली ने लगभग नौ सौ प्रश्न-उत्तर वाली क्रिकेट कूईज पुस्तक की रचना की है।मोरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में 24अप्रैल को सुभित क्षेत्री के सभापतित्व मे आयोजित सभा में क्रिकेट कूईज का विधिवत लोकार्पण किया गया।स्वागत भाषण राज्जाक अली ने दिया।मंच पर पीठासीन अतिथियों का फूलाम गमछा से अभिनंदन किया गया।साहित्यकार और समालोचक देव दुवरा ,मोरान जातीय विद्यालय की अध्यक्षा दिव्य गोगोई फूकन और सुभित क्षेत्री ने "क्रिकेट कूईज "पुस्तक का लोकार्पण किया।सभी ने राज्जाक अली के कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।उसके सहयोगी पार्थ प्रतीम फूकन ने बताया कि बचपन से राज्जाक की रुचि कूईज मे थी,वह कभी कभी कूईज पुस्तक लिखने की बात करता था।उसकी मां के साथ साथ पूरे परिवार का सहयोग मिला।लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए उपस्थित सभी को राज्जाक ने धन्यवाद दिया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें