रंगिया: हनुमान जन्म महोत्सव की तैयारियां जोरों पर - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया: हनुमान जन्म महोत्सव की तैयारियां जोरों पर



अरुणा अग्रवाल


प्रतिवर्ष की तरह इसबार भी रंगिया में श्री श्री हनुमान जन्म महोत्सव समिति के सौजन्य से स्थानीय श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में हनुमान जन्म महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है। इस वर्ष मंदिर प्रांगण में 53 वां आयोजन 15-16 अप्रैल 2022 को दो दिवसीय आकर्षक कार्यक्रमो के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी महोत्सव के अध्यक्ष विकाश शर्मा, सचिव कैलाश छित्रका और कोषाध्यक्ष जितेंद्र जाजोदिया द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि इसबार कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 15 अप्रैल 2022 को प्रातः 7 बजे धार्मिक ध्वजारोहण, प्रातः 8 बजे से अखण्ड रामायण पूजन एवं पाठ प्रारंभ, संध्या 6 बजे मंदिर प्रांगण में 108 दीप प्रज्वलन, रात्रि 9 बजे से कीर्तन ( श्री बजरंग भजन मंडली , रंगिया द्वारा ) वहीं शनिवार 16 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे अखण्ड रामायण पाठ समापन एवं आरती, सुबह 11 बजे भव्य श्रृंगार दर्शन , ज्योत प्रज्वलन , रंगिया नरेश की महाआरती, पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण, सुबह 11.30 बजे से महाप्रसाद प्रारंभ, दोपहर 3 बजे रंगिया नरेश की शोभायात्रा, सायं 6.30 बजे महाआरती एवं छप्पन भोग, रात्रि 7 बजे से प्रीतिभोज तथा रात्रि 9 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमंत्रित बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रवेश शर्मा और भागलपुर की सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री रीया शर्मा अपने सुमधुर कंठो से भजनों की प्रस्तुति देंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें