ओम प्रकाश तिवारी व राजेश राठी
- विधायक डेका ने मंच के जनकल्याण मुल्क कार्य को देखते हुए पांच लाख रुपयों के सहयोग देने की की घोषणा
लखीमपुर। लखीमपुर जिले की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच जो सदैव निस्वार्थ भाव से जनकल्याण मुल्क कार्य कर मारवाड़ी समाज के अलावा ईत्तर समाज में भी अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम हुई है आज उस मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से लाई गई ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त विंगर एंबुलेंस का उद्घाटन लखीमपुर के विधायक मानव डेका ने फीता काट कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया । इस एंबुलेंस के उद्घाटन के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की सभा की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अनुराग चांडक ने की जिसमें लखीमपुर के विधायक मानव डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज भारद्वाज, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र मूंदड़ा, सचिव आरब लखोटिया, एम्बुलेंस एवं सब वाहिनी संयोजक मोहित राठी मंचासीन थे । कार्यक्रम के शुरुआत में मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष अनुराग चांडक ने सभी का स्वागत किया तथा खेल संयोजक मुकेश अग्रवाल ने विधायक मानव डेका का असम की परंपरा के अनुसार असमिया फुलाम गमछे से उनका अभिनंदन किया । तत्पश्चात सचिव आरव लखोटिया ने विगत वर्ष 2021 2022 के कार्यकाल में मंच द्वारा किए गए जनकल्याण मूलक कार्यों का लेखा जोखा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसको उपस्थित सभा ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहना की । उसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए विधायक मानव डेका ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए जनकल्याण मूलक कार्यों की सराहना की और कहा कि लखीमपुर मारवाड़ी युवा मंच एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो निस्वार्थ भाव से सभी जात पात धर्म को दरकिनार करते हुए समाज सेवा कर रही है जिसके कारण वह उनके द्वारा की जा रही समाज सेवा से काफी प्रभावित हुए हैं । मारवाड़ी युवा मंच द्वारा की जा रही समाज सेवा से प्रभावित होकर विधायक डेका ने कुछ दिन पूर्व एंबुलेंस लाने के लिए युवा मंच को ₹200000 के आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की थी जिसमें इजाफा करते हुए आज विधायक मानव डेका ने ₹200000 एंबुलेंस और ₹300000 समाज सेवा के कार्यों के लिए देने की सभा में घोषणा करते हुए यह आशा व्यक्त की कि मारवाड़ी युवा मंच आगामी दिनों में इसी प्रकार निस्वार्थ भाव से जन सेवा करती रहेगी । उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में लखीमपुर को स्वच्छ व सुंदर बना कर असम में एक अलग पहचान बनानी होगी जिसके लिए उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा एवं लखीमपुर के मारवाड़ी समाज से सहयोग की कामना की । उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए जा रहे जनकल्याण मूलक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच एक ऐसी सामाजिक संस्था है जिसने कोरोना काल जैसी महामारी के समय में सभी समाज के लोगों की तन मन धन से जो सहयोग किया उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी क्योंकि उस समय मारवाड़ी युवा मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने व्यापार वाणिज्य इत्यादि को दरकिनार करते हुए सुबह से लेकर शाम तक लोगों को वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर, ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान कर, एंबुलेंस सेवा देखकर सरकार एवं असहाय लोगों की जो सहायता की जिसका सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि मेरे साथ लखीमपुर के अभिभावक मंत्री संजय किसान, लखीमपुर जिला उपायुक्त सुमित सतावन, के अलावा जिले के अन्य अधिकारियों ने भी प्रत्यक्ष रूप से अपनी आंखों से देखा । उनकी इस निस्वार्थ सेवा से जिले के कई हजार लोग लाभान्वित हुए हैं उसमें कोई शक नहीं है । इसके पश्चात नॉर्थ लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामेश्वर लाल तापड़िया ने सभा को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा की गई जनकल्याण मूलक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि लखीमपुर में मारवाड़ी युवा मंच की पहली एंबुलेंस सेवा जो सन 1996 में मात्र एक एंबुलेंस के साथ शुरू की गई थी जो आज भी सुचारु रुप से चल रही है । उन्होंने कहा कि आज मारवाड़ी युवा मंच के पास दो एंबुलेंस, एक शव वाहिनी, 25 ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, इत्यादि 24 घंटे सेवा देने के लिए उपलब्ध है जो कि मारवाड़ी समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । रामेश्वर लाल तापड़िया के अलावा अखिल असम मानव अधिकार संग्राम समिति के प्रांतीय सचिव राजू सिंहा, अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स फेडरेशन के जिला सचिव मृणाल समूआ, मारवाड़ी युवा मंच की प्रगति शाखा की पूर्व अध्यक्षा सुमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गीतू अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए युवा मंच द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ जन सेवा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । आज के इस एंबुलेंस उद्घाटन समारोह मैं लखीमपुर जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा कई जातीय वह सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का मंच संचालन मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकारिणी सदस्य मयंक झंवर ने किया।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें