पूजा माहेश्वरी
नगांव । अणुव्रत समिती, नगांव द्वारा शनिवार को बाढ़ की विभीषिका झेल रहे नगांव के ग्राम्य अंचल के लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। नगांव के विधायक रूपक शर्मा ने अणुव्रत समिति के अध्यक्ष छत्तर सिंह जैन से बाढ़ से जूझ रहे लोगों की सहायता की अपील की थी । उनकी इस अपील पर अणूव्रत समिति ने नगांव जिले के पश्चिम जला, रंगथली आदर्शगांव, जलाह बेबेजिया गांव, पाखिमोरिया गांव, रंथोली राजाभेटी गांव में 250 परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस राहत सामग्री में चिड़वा, दूध पाउडर, चीनी, नमक, ओ आर एस, बिस्किट, ग्लूकोज, आलू, प्याज, साबुन, सरसों का तेल,मछर मारने की अगरबत्ती, आलू चिप्स, इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। अणुव्रत समिति के सभी सदस्यों ने इस कार्य के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष छतर सिंह जैन, मोहन लाल नाहटा, सरदार देवेंद्र सिंह सहमी, लक्ष्मीपत चोराडिया, इंदर बोथरा, नोरतन बोकड़िया, सूर्या शर्मा, महेंद्र अग्रवाल, बजरंग जाट, श्रीमती प्रसन्न नाहटा, मंजू गुजरानी, संगीता दस्सानी,इसिता गुजरानी भी उपस्थित थीं । समिति के सचिव संजय बोथरा ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर जितुमोनी बोरा, जला पंचायत प्रेसिडेंट मृदुल फूलन बोरा, निपुल शर्मा, रिआजुल हक ने भी पूर्ण सहयोग दिया। यह जानकारी अणुव्रत समिती के प्रचार सचिव अजय मित्तल ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें