जल है अनमोल, इसका नही है कोई मोल । मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा ने अमृधारा प्रकल्प का उद्घाटन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जल है अनमोल, इसका नही है कोई मोल । मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा ने अमृधारा प्रकल्प का उद्घाटन किया



पूजा माहेश्वरी

नगांव। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा ने हैबरगांव ( लोहा पट्टी ) मे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प "अमृतधारा"के तहत नितु पौद्दार की अध्यक्षता मे प्रथम नि:शुल्क अस्थाई प्याऊ लगाया गया है। जिसका उद्घाटन नगांव शाखा के  संरक्षक रतन  जाजोदिया एंव जगदीश  लोहिया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस जल सेवा के उद्घाटन से गमी॔ के मौसम में राहगीरों को निशुल्क ठंडे पानी पिने का लाभ मिलेगा। शाखा अध्यक्षा नितु पौद्दार ने कहा सनातन धर्म में जल सेवा को सर्वोतम सेवा माना गया है । विवेक तोदी ने रतन  जाजोदिया का तथा पंकज गाड़ोदिया ने जगदीश  लोहिया का फुलाम गमोछा पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष नितु पौद्दार ने प्याऊ के लिए जगह देने के लिए प्रदीप  मोर को धन्यवाद दिया एंव शाखा के संरक्षक द्वय , शाखा सहलाकार संजय पौद्दार, जुगल मोर एंव पूर्व अध्यक्ष पवन किल्ला, उपाध्यक्ष विनीत मोर,सचिव करण अग्रवाल,सह-सचिव रजत केजडीवाल,अंकित खेतावत ,मोनिका जाजोदिया, अनिता शर्मा  रोहित अग्रवाल तथा समृद्धि नगांव शाखा की सचिव निमिषा अग्रवाल एवम ममता सिंघी , मुकेश पोद्दार व विजय खेतान को  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें