अरुणा अग्रवाल
रंगिया। रंगिया की अग्रणी स्वेच्छासेवी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन समय-समय पर समाज के विकास के साथ-साथ छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के लिए विभिन्न कदम उठाती आ रही है। इसी क्रम में शाखा द्वारा रंगिया स्थित मुरारा बालिका प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक असाधारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा द्वारा विद्यालय के छात्रों में 'वेस्ट आउट ऑफ द बेस्ट' नामक प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजान वैश्य द्वारा उद्घाटन की गई इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा एक से लेकर कक्षा पाँच तक के दो सौ से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने कागज और अन्य खराब होने वाली सामग्रियों का उपयोग करके विभिन्न वस्तुओं को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रंगिया किड्जी विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल बसंती मंडल ने कार्यक्रम में भाग लेकर छात्रों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान शाखा द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम शाखा सदस्या सुमन तोदी और खुशबू सिकरिया की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें शाखा की मोनिका लुण्डिया, गुड्डी सिंघानिया, प्राची सिकरिया, अरुणा अग्रवाल, नीतू भगत, गुंजन लुण्डिया, पायल लुण्डिया ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें