ज्योति खाखोलिया
डिब्रूगढ़। जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने अपने प्रकल्प प्रयास के तहत मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता फैलाने के लिए "मासिक धर्म स्वच्छता दिवस" मनाया। इस अवसर पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय, पी.एन. रोड, डिब्रूगढ़ से श्री गोपाल गौशाला, सिरिंग छपरी तक दिन के 11 बजे से एक जागरूकता रैली निकाली। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती डॉली बरुआ जो कि मिसेज ब्रह्मपुत्रा दिवा-2021 सहित कई अन्य पुरस्कारों की विजेता है उपस्थित थी। इस अवसर पर बोलते हुए, जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स की अध्यक्ष, राधिका गुप्ता ने कहा कि मासिक धर्म को अभी भी समाज में एक वर्जित समझा जाता है और आज भी ज्यादातर महिलाएं इस बारे में खुलकर बात करने से कतराती हैं।अभी भी महिलाओं में पीरियड हाइजीन को लेकर जानकारी और जागरूकता की कमी है। महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।श्रीमती डॉली बरुआ ने इस जागरूकता अभियान के लिए जेसीआई के प्रयासों की सराहना की और समाज के सभी वर्गों की महिलाओं से इसके लिए आगे आने की अपील की। इस रैली में स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं और जेसीआई डिब्रूगढ़ प्राइड, डिब्रूगढ़ लेडीज क्लब, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन , डिब्रूगढ़ शाखा की सदस्याओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स की प्रचार सचिव सपना गाड़ोदिया ने बताया कि इस अवसर पर शाखाध्यक्षा राधिका गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन रीमा खाखोलिया, प्रोग्राम डायरेक्टर अमृता सरावगी, कोऑर्डिनेटर सोनिका अजीतसरिया, प्रयास कोऑर्डिनेटर यशोदा खेमानी, एवं पल्लवी केजड़ीवाल, शशि अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, सिंपल केसान सहित अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थी। कार्यक्रम बेहद सफल रहा। जिसकी सराहना सभी ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें