अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की संगोष्ठी ज्ञान का भण्डार है राजस्थानी भाषा -पदम मेहता - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की संगोष्ठी ज्ञान का भण्डार है राजस्थानी भाषा -पदम मेहता



कोलकाता। जोधपुर से तीन दिवसीय प्रवास पर कोलकाता पधारे राजस्थानी भाषा की पत्रिका माणक के सम्पादक तथा वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता के सम्मान में एक अंतरंग गोष्ठी का आयोजन सम्मेलन के डकबैक हाउस स्थित सभागार में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका, फाईनेन्स कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोन्थलिया, संयुक्त महामंत्री गोपाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दामोदर प्रसाद बिदावतका, सर्वश्री पवन जालान, जगदीश चन्द्र एन मूँधड़ा आदि ने गुलदस्ता, प्रतीक चिन्ह, कलम प्रदान कर तथा माला, दुपट्टा, शॉल, पगड़ी पहनाकर अभिननन्दन-स्वागत किया। 'मायड़ मांय बोलचाल जरूरी' विषय पर अंतरंग चर्चा में भाग लेते हुए श्री मेहता ने कहा कि राजस्थानी भाषा में जो ज्ञान का भण्डार है, वह अन्य किसी भाषा में नहीं है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में जहाँ हिन्दी नहीं भी है, वहां मारवाड़ी बोलने वाला जरूर है। अगर हम अपने बच्चों तक अपनी भाषा नहीं पहुंचा सके हैं, तो यह हमारा दोष है। उन्होंने कहा कि जो बोली व्याकरण में बद्ध हो जाती है, वह भाषा बन जाती है।

राजस्थानी भाषा के मान्यता नहीं मिलने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि राजनैतिक उपेक्षा के कारण हमारी भाषा को अभी तक मान्यता नहीं मिली है, किन्तु आज नहीं तो कल, मिलेगी जरूर। क्योंकि बादल छंटने से ही रोशनी की किरण फूटती है।
संगोष्ठी का राजस्थानी भाषा में ही राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन आत्माराम सोन्थलिया ने दिया। इस मौके पर राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण अग्रवाल, सच्चिदानंद पारीक, राजेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें