दयानंद सिंह
मोरानहाट। विश्व माहवारी स्वक्षता दिवस देश के अन्य भागों की तरह मोरान बालिका उच्च विद्यालय में सामाजिक संगठन जेसीआई मोरान असम रायल्स द्वारा मनाया गया।एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को माहवारी के दौरान सेनेटरी नेपकिन के सही उपयोग एवं व्यवहार के बाद नष्ट करने के तरीकों की जानकारी दी गई।विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से जेसीआई के सदस्यों और छात्राओं ने जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया जिसमें स्लोगन लिखे तख्ती छात्रा लिए हुए थीं।इस उपलक्ष्य में एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योगगुरू ओमप्रकाश शाह ने योग के विषय में जानकारी दी।जेसीआई मोरान असम रायल्स की अध्यक्षा नंन्दीनी पसारी, सचिव-चांदनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-रोशनी तोदी खाखोलिया ,कार्यक्रम संयोजक -कोमल अग्रवाल ने महिलाओं और छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण किया।विश्व माहवारी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन,छात्राओं और उपस्थित जेसीआई सदस्यों स्वाति गाड़ोदिया,लक्ष्मी जैन, रिंकी जैन, माधुरी अग्रवाल, पायल अग्रवाल,स्वेका माड़ोदिया, स्वाति अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, शिल्पा और मेघा मोरे के प्रति अध्यक्षा और सचिव ने आभार प्रकट किया।यह जानकारी कोषाध्यक्षा रोशनी तोदी खाखोलिया ने दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें