अमित नागोरी
गोलाघाट जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सौजन्य जिला स्वास्थ्य समिति और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यसूची के सौजन्य से आज गोलाघाट में विश्व तम्बाकू विरोधी दिवस का पालन किया गया । इस उपलक्ष में गोलाघाट नगर के जिला न्यायिक अदालत और कार्यालय के सामने से गोलाघाट नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए एक जागरूकता मुलक पदयात्रा निकाली गई । इस पदयात्रा में जिला और सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार चांडक , जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजन पंडित , उप पुलिस अधीक्षक माधूर्जय बरुवा , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनीता एक्का , न्यायलय के अधिवक्ता , कर्मचारी , चिकित्सक , स्वास्थ कर्मी , राष्ट्रीय शिक्षार्थी वाहिनी कैडेट , छात्र छात्रा और विभिन्न समाजिक संस्थाओं ने यात्रा मे भाग लिया । इस दौरान सभी ने बैनर तथा प्ले कार्ड हाथों में लेकर स्थानीय लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया । जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार चांडक ने कहां हमारे उक्क्त प्रयास से विशेषकर युवाओं में तम्बाकू प्रचलन को रोकने के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने में मदद करेगी ऐसी आशा की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें