-तृतीय श्रेणी की परीक्षा 7 अगस्त और चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा 21 अगस्त को होगी
गुवाहाटी। जनता भवन (असम सचिवालय) में गुरुवार को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए राज्य स्तरीय भर्ती आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 7 अगस्त एवं चालकों की नियुक्ति को छोड़ तृतीय श्रेणी के खाली पदों की भर्ती के लिए 21 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि तृतीय श्रेणी शाखा के तहत ड्राइवर पदों के लिए अलग से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार की स्वच्छ भर्ती प्रक्रिया में विश्वास जताते हुए तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर आवेदन करने वालों की कुल 6,71,805 है वहीं चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों के लिए आवेदन करने वालों की कुल संख्या 4,43,655 है। उन्होंने कहा है कि मैं सभी आवेदक को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पूरी प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी तरीके से पूरी हो। परीक्षा देने जा रहे सभी परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें