नौ पदक जीतकर लौटे छह निशानेबाजों का हुआ स्वागत - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नौ पदक जीतकर लौटे छह निशानेबाजों का हुआ स्वागत



जेक़ बेल्जियम में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर लौटे निशानेबाजों का जमकर स्वागत हुआ। खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों का मिलने के लिए दिनभर तांता लगा रहा और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लोगों ने शुभकामनाएं दी।

भारतीय ओलंपिक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा निशानेबाजों ने देश का नाम रोशन किया है। शूटिंग चैम्स एकडमी के छह कुशल निशानेबाज भारतीय निशानेबाजी टीम के चार खिलाड़ियों ने जेक़ बेल्जियम में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नौ पदक हासिल किये। इसमें सात स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य शामिल है। शूटिंग चैम्स अकेडमी विभूति खंड लखनऊ के छह निशानेबाजों ने आईआरएस अंतरराष्ट्रीय कप 2022 में भाग लिया।

टीम में दो राइफल निशानेबाज और चार पिस्टल निशानेबाज शामिल थे। 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के मो. अनस खान , दीक्षांशु शील छह रैंक से देश का प्रतिनिधित्व किया। 10 मीटर एयर पिस्टल शरदुल विक्रम सिंह सीनियर मेन अवम सीनियर महिला वर्ग में क्षमा जलान व सीनियर पुरुष वर्ग में मानवेंद्र प्रसाद ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीता। जूनियर वर्ग में मो. अनस खान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में तीन गोल्ड जीते। अनुश्री जलान ने महिला जूनियर वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में तीन गोल्ड जीते। वहीं मो. अनस खान ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियन प्रतिस्पर्धा के तहत 10 मीटर एयर राइफल में 1 सिल्वर व कैश प्राइज जीता। इसी प्रतिस्पर्धा में अनुश्री जलान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एक कांस्य पदक व कैश प्राइज जीता। मानवेंद्र प्रसाद और मो.अनस खान ने 2020 में हुए गुंडसोलिल मेगालिंक ओपन डेनमार्क चैंपियनशिप में भी व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें