मेरठ। मेरठ में आर्मी के मेजर ने अपनी पत्नी की बुरी तरह से पिटाई की और उसकी अंगुली काट दी। ससुराल वालों ने मेजर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।
मेरठ के मूल निवासी सुदेश पाल सिंह अपने परिवार के साथ बंगलुरु में रहते हैं। उनकी बेटी पूजा की शादी दिसंबर 2014 में मेरठ निवासी आर्मी के अधिकारी से हुई थी। इस समय पूजा का पति मेजर के पद पर मेरठ में तैनात है। पूजा ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है। कई बार विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोगों ने आमने-सामने बैठाकर समझौता कराया। इसके बाद भी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करते रहे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 07 जून को पति ने उसे बुरी तरह से पीटा। इसके अगले दिन धारदार हथियार से उसकी अंगुली काट दी। शोरशराबा सुनकर आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर उसके पिता मेरठ पहुंचे। आरोप है कि इसके बाद आरोपित मेजर ने अपने ससुर और अन्य लोगों की भी अस्पताल में पिटाई की। इस मामले में सदर बाजार थाने में आरोपित मेजर के खिलाफ तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर सदर बाजार देव सिंह रावत ने बताया कि इस मामले में महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें