पूजा माहेश्वरी
नगांव । मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा ने सोमवार को असम के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै का जन्मदिवस मनाया। डिम्पल शर्मा अभिनंदन समारोह का संचालन किया । शाखा अध्यक्षा नितु पौद्दार ने अतिथियों का फुलाम गोमछा से अभिनंदन किया । तत्पश्चात शाखा अध्यक्षा नितु पौद्दार ने स्वतंत्र सेनानी लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै जी के जीवन पर प्रकाश डाला। नगांव अमृत कानन में मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा द्वारा स्थापित भारत रत्न लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै की मूर्ति पर नगांव पौर सभा की चेयरमैन अंबिका मजूमदार एवं वार्ड नo 4 की पार्षद हेमा झंवर, शाखा के संरक्षक रतन जाजोदिया, जगदीश लोहिया ने मिलकर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बाद में शाखा अध्यक्षा नितु पौद्दार, शाखा सलाहकार संजय पौद्दार, कमल आलमपुरिया, जुगल मोर, प्रांतीय सहायक मंत्री विनीत मोर, पूर्व अध्यक्ष विवेक तोदी, शाखा सचिव करण अग्रवाल, एंव दिव्या वर्मा, डिम्पल शर्मा, रीतु कुहाड़, नितु सोलंकी, दीपमाला बोकड़िया, शुरेश शर्मा , सुनील आलमपुरिया सहित सभी सदस्यों ने उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की।अंत में शाखा अध्यक्षा ने आमंत्रित अतिथियों, संरक्षक, सलाहकार एंव विशेष सहयोग के लिए सुनील आलमपुरिया तथा सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें